कन्नौज, अक्टूबर 12 -- ठठिया, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के बहादुरापुर गांव के निकट रविवार की दोपहर एक चलती बाइक में आग लग गई। आग से बाइक धू-धूकर जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची ठठिया पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। ब्हादुरापुर गांव निवासी सुनील कुमार दोपहर एक बजे के करीब अपना मोबाइल फोन ठीक कराने ठठिया गए थे। ठठिया से वापस आते समय वह जब गांव के निकट पहुंचे, तभी अचानक उनकी बाइक में आग लग गई। आग को देख सुनील बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए है। उन्होंने आग की सूचना पर ठठिया पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी बाइक जलकर खाक हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...