प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 21 -- दुर्गागंज। रानीगंज तहसील क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी अशोक कुमार मंगलवार सुबह बाइक से बादशाहपुर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर कायस्थ पट्टी पावर हाउस के पास पहुंचे थे कि अचानक हेडलाइट के अंदर छुपा जहरीला सांप उसके बाइक के हैंडल पर हाथ के पास आ गया। सांप देखते ही उन्होंने बाइक खड़ी की और हल्ला गुहार मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सांप को पकड़कर पास स्थित घासफूंस में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...