फतेहपुर, मई 12 -- विजयीपुर। किशनपुर थाना के रेवाड़ी जूनियर हाई स्कूल के पास रविवार दोपहर अचानक चलती बाइक धू धू कर जलने लगी। आग लगने पर बाइक चला रहा सवार कूद कर भागा। बाइक चंद मिनट में जलकर राख हो गई। असोथर थाना क्षेत्र के कठौता गांव निवासी विकास निषाद दोपहर में गांव से किशनपुर थाना के जलंधरपुर गांव में एक बरीक्षा कार्यक्रम में सम्मिलित होने बाइक से जा रहा था। जैसे ही रेवाड़ी मजरे रायपुर भसरौल गांव के में जूनियर हाई स्कूल के पास पहुंचा तो अचानक बाइक में आग लग गई। विकास बाइक छोड़ नीचे कूद कर भागा। देखते ही देखते बाइक धू धू कर जल गई सूचना के बाद मौके पर पुलिस तो पहुंची परंतु तब तक बाइक जलकर राख हो गई थी। विकास मौके पर जली बाइक छोड़कर चला गया था। थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया सूचना पर मौके पर जाकर देखा गया किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं ...