रामपुर, जनवरी 28 -- रविवार दोपहर बाइक पर बैठकर जा रहे ग्रामीण अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। बाइक पर बैठे साथ के लोगों ने उसे बाइक से उतार कर नीचे लिटाया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रविवार दोपहर कुंदरकी थाना क्षेत्र के हरियाना गांव निवासी राकेश दिवाकर पुत्र मलखान दिवाकर अपने भाई जितेंद्र दिवाकर अपने एक अन्य परिचित असलम के साथ सैफनी थाना क्षेत्र से अपने गांव जा रहा था। राकेश बाइक पर बीच में बैठा था। जैसे ही उनकी बाइक शाहबाद-बिलारी मार्ग€ पर ताजपुर बेहटा गांव के पास पहुंची। तभी अचानक राकेश के सीने पर तेजी के दर्द उठने लगा। साथियों ने जब बाइक रोककर नीचे उतार कर उसे देखा तो उसकी सांसे रुक चुकी थीं। सूचना पाकर सैफनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए। परिजन, शव को साथ लेकर अपने गांव चले गए। मृत...