मुजफ्फर नगर, जून 7 -- हरिद्वार से गंगा स्नान कर कुरुक्षेत्र जा रहे अनूप पुत्र मान सिंह (60) वर्ष की बघरा के निकट सीने में तेज दर्द होने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। अनूप ने बस के अंदर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय बस में बैठी सवारियों में अफरातफरी मच गई। हरियाणा बस का चालक बस को बघरा के सामुदायिक अस्पताल में ले गया, जहां मृतक युवक को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर तितावी पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों को जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...