नोएडा, सितम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर में गुरुवार की सुबह निजी कंपनी की चलती बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि बस में कोई सवारी नहीं थी। बस चालक ने किसी तरह बस से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निजी कंपनी की बस का चालक बबलू रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह कर्मचारियों को लेने के लिए जा रहा था। जब बस सूरजपुर कस्बे से होकर निकल रही थी तो अचानक उसमें आग लग गई। कुछ ही पल में आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बस को साइड में रोका और नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की सूचना पर पुलिस और फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि, इस बीच बस आग में पूरी तरह ...