फिरोजाबाद, सितम्बर 10 -- टूंडला हाईवे पर मोहम्मदाबाद के निकट एक स्लीपर बस में अचानक ही आग लग गई। आनन फानन में ही सवारियों को बस से नीचे उतारा। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। फिर भी बस पूरी तरह से जल गई। हुआ यूं कि दिल्ली से मैनपुरी जा रही एक स्लीपर कोच बस बीती रात्रि तेज गति से दौड़ी जा रही थी। जैसे ही बस गांव मोहम्मदाबाद के निकट पहुंची वैसे ही बस ने आग पकड़ ली। आग की जानकारी होने पर चालक ने बस को रोक दिया और बस में सवार लगभग 40 सवारियों को बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...