गिरडीह, नवम्बर 4 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। गिरिडीह से रांची जाने के क्रम में चलती बस का शीशा अचानक टूटने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना में बस चालक समेत कुछ सवारी घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से घायल चालक व सवारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि चालक की सूझबूझ के कारण बड़ी घटना टल गई। बताया जाता है कि सोमवार सुबह अचानक गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग स्थित छछन्दो के पास चलती बस का फ्रंट शीशा अचानक टूट गया जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। सोमवार सुबह गिरिडीह से रांची के लिए सवारी लेकर मां तारा बस संख्या जेएच 02 एएम 2458 जा रही थी। रांची जाने के क्रम में गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग स्थित छछन्दो हरलाडीह के पास अचानक चलती बस का शीशा टूटकर बिखर गया। हवा का भारी दबाव के कारण शीशे के टुकड़े बस के अंदर तरफ जाने से वाहन चालक, उपचालक तथा सामने बैठे...