अलीगढ़, नवम्बर 3 -- चलती बस का पहिया निकलने से हड़कंप अकराबाद, संवाददाता। रविवार शाम करीब चार बजे अकराबाद क्षेत्र के पिलखना चौराहे पर पनेठी-कासगंज रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार से जा रही एक प्राइवेट बस का अचानक अगला पहिया निकल गया। पहिया निकलते ही बस असंतुलित होकर सड़क पर डगमगाने लगी। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। गौर करने वाली बात यह है कि यह हादसा पिलखना पुलिस चौकी के व्यस्त चौराहे से महज 100 कदम की दूरी पर हुआ। उस समय सड़क पर अन्य वाहन भी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी वाहन से टक्कर नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और यात्रियों को सुरक्षित बस से उतारा गया। कुछ देर की अफरा-तफरी के बाद सभी यात्री अपने-अपने गंतव्य की ओर रवान...