देवरिया, सितम्बर 19 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुंबई कमाने के लिए घर से निकला युवक गलती से बरहजिया ट्रेन में चढ़ गया। जानकारी होने पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन से कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। लार थाना क्षेत्र के ग्राम रेवली निवासी संजय प्रसाद (42) पुत्र स्व. श्रीराम प्रसाद मुम्बई में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूर का कार्य करते थे। चार माह पहले घर आए। नौकरी के लिए गुरुवार को वह घर से मुंबई जाने के लिए निकले। संजय का छोटा भाई पन्नेलाल लेकर सलेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर छोड़ने के बाद वह घर चला गया। बरहज जाने वाली सवार गाड़ी प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची तो मुंबई की ट्रेन समझ कर संजय उसमें चढ़ गए। जब दक्षिणी ढ़ाले से ट्रेन बरहज रेल खंड पर ...