पटना, दिसम्बर 15 -- राजेन्द्र नगर स्टेशन पर रविवार को चलती ट्रेन से बदमाश ने यात्री के हाथ से मोबाइल झपट लिया। ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण पीड़ित यात्री ट्रेन से उतरकर बदमाश को पकड़ लिया। उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया। पीड़ित और अन्य यात्रियों ने आरोपित को राजेंद्र नगर जीआरपी को सौंप दिया। आरोपित की पहचान मो. कमरान के रूप में हुई, जो मूल रूप से नालंदा का निवासी है। पटना जंक्शन रेल थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...