बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। जंक्शन जीआरपी ने कैंट थानाक्षेत्र में मोहनपुर गौटिया मजिस्द के पास रहने वाले दानिश को मोबाइल छिनैती के मामले में गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सुनील वर्मा के नेतृत्व में टीम चेकिंग कर रही थी, तभी दानिश को चार नंबर प्लेटफार्म से दबोच लिया। उसके पास से छिनैती किया हुआ एक मोबाइल बरामद हुआ। एक चाकू भी मिला। दानिश ने जीआरपी को बताया, उसने ट्रेन चलने पर कोच गेट पर बात करने वाले यात्री से मोबाइल छीना था। इसी तरह से कोच खिड़की से बैग आदि खींचता था। पहले भी कई उसने घटनाएं की। जीआरपी ने दानिश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...