देवघर, अगस्त 20 -- जसीडीह। चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी कर ली गई है। पीड़ित यात्री की शिकायत पर रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर संबंधित थाना को अग्रसारित कर दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला निवासी नंदकिशोर गुप्ता हिमगिरि एक्सप्रेस की आरक्षित बोगी में जौनपुर स्टेशन से सवार होकर जसीडीह की ओर आ रहे थे। यात्रा के दौरान बख्तियार स्टेशन के समीप अचानक उनका मोबाइल फोन गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बावजूद मोबाइल का कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद पीड़ित ने जसीडीह रेल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामला आगे की कार्रवाई के लिए बख्तियार रेल थाना को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...