बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- बरौनी। चलती ट्रेन में कोल्हापुर निवासी ललन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी की पर्स उचक्कों ने उड़ा लिया। घटना 26 नवंबर की बताई जाती है। पीड़ित ने बताया कि वे अपने परिजनों के साथ गत 26 नवंबर को ट्रेन संख्या 19484 सहरसा-अहमदाबाद से कोच ए-1 बर्थ 35 व 41 पर मानसी से वड़ोदरा तक सफर कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन के बरौनी जंक्शन से खुलते ही उचक्कों ने लेडिज पर्स लेकर भाग गया। पर्स में सोने का मंगलसूत्र, हाथ का वाला, अंगूठी, कान का सेट, मोबाइल सहित चार हजार रुपए नकद थे। पीड़ित यात्री ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...