फरीदाबाद, अगस्त 29 -- पलवल,संवाददाता। बंचारी रेलवे स्टेशन के निकट चलती ट्रेन से महिला के आभूषणों से भरे बैग को लेकर युवक ट्रेन से कूदा गया। जीआरपी ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी थाना फरीदाबाद प्रभारी राजपाल के अनुसार, सेक्टर-93 नोएडा निवासी अरुणा कौशल ने दी शिकायत में कहा है कि वह इंदौर रेलवे स्टेशन से अपने बेटे के साथ ट्रेन के कोच नंबर एस-7 की सीट नंबर-16 व 13 पर सवार होकर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए यात्रा कर रही थी। सफर के दौरान जब उसे नींद आई तो वह सीट नंबर 16 पर सो गयी। जब ट्रेन जिला पलवल के बंचारी गांव के रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चल रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति उसके सिर के नीचे रखे बैग को उठाकर चलती ट्रेन से नीचे कूद गया। उसने तुरंत रेलवे हेल्प लाइन पर फोन किया और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्ट...