कानपुर, दिसम्बर 28 -- एलटीटी एक्सप्रेस (12107) से कानपुर आ रहे कन्नौज निवासी आसिफ चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर गिरकर घायल हो गए। आरपीएफ टीम के सदस्य उन्हें सेंट्रल अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत देखते हुए परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। ट्रेन रविवार दोपहर जैसे ही सवा एक बजे प्लेटफार्म छह पर रुकने वाली थी, तभी आसिफ सामान लेकर उतरने लगे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े। प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरने पर किसी यात्री ने चेनपुलिंग कर दी। इसके बाद उन्हें निकाला गया और आरपीएफ की मदद से अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने बताया कि आसिफ मुंबई में बड़ापाव की ठेलिया लगाते हैं। हेड कांस्टेबिल राजवीर सिंह ने बताया कि हैलट ले जाकर भर्ती करा दिया है। आसिफ का साला मो. साबिर ने बताया कि देरशाम जीजा को न...