हरिद्वार, मई 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। भगत सिंह चौक के पास रेलवे ट्रैक एक यात्री चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार देर रात की है जब अधिकांश लोग घरों में थे। घायल यात्री दर्द से चिल्ला रहा था, उसकी आवाज सुनकर कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसकी मदद के लिए आगे आए। बताया जा रहा है कि यात्री किसी यात्री ट्रेन से गिरा था हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह ट्रेन से खुद गिरा या किसी कारणवश हादसा हुआ। उसकी चीख-पुकार सुनकर पास में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिना देर किए युवक को ट्रैक से हटाकर नीचे सुरक्षित स्थान पर लिटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...