रुडकी, जुलाई 21 -- लक्सर रायसी रेलवे ट्रैक पर मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के पास एक व्यक्ति चलती ट्रेन से गिर पड़ा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मुंडा खेड़ा खुर्द गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम को भेजा गया था। मृतक की पहचान योगेश शर्मा (उम्र 64 वर्ष) निवासी केशवनगर लक्सर के तौर पर हो हुई हैं। उसके परिजनों को सूचित करने के बाद उनकी सहमति से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...