झांसी, जुलाई 3 -- झांसी (चिरगांव), संवाददाता चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। जिला बलरामपुर के थाना महाराजगंज के तुलसीपुर के गांव मुड़ला निवासी लवकुश सेन बेटा रामलाल निवासी ट्रेन से कहीं जा रहा था। जैसे ही ट्रेन चिरगांव पहुंची तभी वह गेट के पास खड़ा होकर यात्रा कर रहा था। इसी बीच उसे झटका लगा और वह से नीचे गिर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। इसी बीच वहां से लाइन मैन गुजर रहा था। उससे लहूलुहान अवस्था में युवक को पड़ा देखा तो दंग रह गया। उसने तुरंत रेलवे अफसर व पुलिस को खबर की। सूचना पर चिरगांव थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद...