फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की भोर में चलती ट्रेन से गिरने से बिहार के युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान मधुबन थाना कलवाही गांव निवासी 42 वर्षीय राम उदगार राम के रूप में हुई। बताया गया कि वह मुंबई में नौकरी करता था और छुट्टी पर घर लौट रहा था। दुर्गा मंदिर के समीप संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भाई मिथलेश राम ने शव की पहचान कर बताया कि हादसे की सूचना उन्हें रेलवे पुलिस से मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...