बरेली, नवम्बर 24 -- भोजीपुरा, संवाददाता। पीलीभीत के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी शाहना बी (32) पत्नी आसिफ भोजीपुरा में ट्रेन से गिरकर घायल हो गईं। वह अपने बच्चों के साथ बरेली-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन (55318) से दवा लेने आ रही थीं। रविवार को भोजीपुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वह पानी लेने उतरीं। इतनी देर में ट्रेन चल चलने लगी। जिससे कोच के पायदान से शाहना का पैर फिसल गया। प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में पैर फसने से कुचल गए। आरपीएफ जीआरपी ने शाहना को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर उसकी गंभीर हालत बता रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...