मुरादाबाद, फरवरी 21 -- लखनऊ मेल से सफर कर रहा युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हो गया। कटघर रेलवे स्टेशन के पास हुए हादसे में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरदोई के गांव भिजवा निवासी पिंकू मुरादाबाद में पीलीकोठी के पास रहरकर बेलदारी का काम करता है। गुरुवार रात हरदोई जाने के लिए लखनऊ मेल में सवार हुआ। रात करीब एक बजे ट्रेन कटघर स्टेशन के पास पहुंची तो वह ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...