बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- बरौनी। तेघड़ा-बरौनी रेलखंड पर गुमटी संख्या 8 सी के निकट रविवार की रात चलती सोनपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक बुज़ुर्ग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। बुज़ुर्ग को रेलवे ट्रैक के निकट ज़ख़्मी अवस्था में पड़े देख गेटमैन ने उक्त घटना की सूचना अपने वरीय अधिकारी को दी। घटना की सूचना मिलते ही रेल चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज कर जख्मी बुजुर्ग को एम्बुलेंस से तेघड़ा अस्पताल भेजा गया। ज़ख़्मी बुज़ुर्ग की पहचान शाहपुर पटोरी निवासी 75 वर्षीय महेंद्र साह के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...