आजमगढ़, जनवरी 1 -- सठियांव (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की शाम ट्रेन से गिरकर बिहार के युवक की मौत हो गई। वह ट्रेन के गेट पर खड़ा था। इस दौरान उसका सिर खंभे से टकरा गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार के छपरा जनपद के देरनी थाना क्षेत्र के झिगुआ जगरनाथपुर गांव निवासी 27 वर्षीय संदीप सिंह रोजी-रोटी के सिलसिले में चेन्नई रहता था। वह एक माह से बीमार चल रहा था। तबियत खराब होने पर अपने रिश्तदेार दिलीप सिंह निवासी मोलनापुर जनपद छपरा बिहार के साथ ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से घर लौट रहा था। वह ट्रेन में बार-बार गेट पर जाकर खड़ा होकर बाहर देख रहा था। शाम करीब पांच बजे ट्रेन सठियांव स्टेशन के पास पहुंची थी। इस दौरान वह ट्रेन के गेट से सिर बा...