देवघर, नवम्बर 16 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर रविवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया जब टाटा-बक्सर एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान भीड़भाड़ में हुई धक्का-मुक्की के कारण एक युवती चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी। घटना होते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकते ही कोच के दरवाजे पर अचानक भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान धक्का लगने से युवती का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। सौभाग्य से उस समय ट्रेन की गति धीमी थी, जिसके कारण युवती किसी गंभीर चोट से बच गई। बताया जाता है कि युवती के साथ सफर कर रहे परिजन ने गिरते देख घबराकर अपना सामान लेकर प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा दी। हालांकि दोनों सुरक्षित थे। स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ के जवान तुरंत सक्रिय ...