मधुबनी, मई 29 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर स्टेशन पर गुरुवार को उस समय भगदड़ मच गया जब ट्रेन के खुलते ही गेट पर खड़ा एक यात्री नीचे गिर पड़ा। संयोग रहा कि यात्री प्लेटफार्म से नीचे नहीं गया। यात्री के गिरते ही ट्रेन भी रुक गई। इसकी जानकारी होते ही रेलकर्मी व आरपीएफ के जवान पंहुचे गया और उसे उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जंहा चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि गिरने के कारण सिर में चोट लगने की शिकायत की गई। जिसके कारण सीटी स्कैन व अन्य समुचित इलाज के लिए रेफर किया गया है। आरपीएफ प्रभारी अरबिंद कुमार ने बताया कि जख्मी यात्री की पहचान लखनौर थाना क्षेत्र के कछुवी गांव निवासी डॉ मनोज कुमार सिंह के पुत्र करीब 55...