मुरादाबाद, जून 2 -- दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन पर मूंढपांडे थाना क्षेत्र स्थित गत्ता फैक्ट्री रेलवे फाटक के पास रविवार देर शाम चलती ट्रेन से गिरकर बिहार निवसी किशोर की मौत हो गई। जब साथी उसे खोजते हुए पहुंचे तब रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार के सीतागढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के गंव मिझौलिया निवासी सुशील पटेल (15) पुत्र नागेश्वर राम आठवीं कक्षा पास था। रविवार को वह गांव के ही श्रीरामदास और चार अन्य लोगों के साथ मजदूरी करने के लिए ट्रेन से अंबाला जा रहा था। श्रीरामदास ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम ट्रेन मूंढापांडे क्षेत्र से गुजर रही थी तभी सुशील बैग में रखी बोतल से पानी पिया और कहा कि गर्मी लग रही है थोड़ी हवा लेकर आता हूं। इसके बाद वह ट्रेन के गेट के पास जाकर ...