शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा हो गया, जब ट्रेन चलने के बाद छात्रा कूद गई। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे बरेली से चलकर लखनऊ को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में स्काउट गाइड प्रोग्राम में लखनऊ जाने के लिए कोच में बैठ गई, लेकिन कई छात्राएं व शिक्षिका कोच में नहीं बैठ सकीं। इसी दौरान ट्रेन चलने लगी और छात्रा चलती ट्रेन से कूद गई। तथा प्लेटफार्म के नीचे आने लगी। मौके पर खड़े पुलिस के जवान ने उसे खींच कर जान बचाई। जांच के बाद पता चला कि जिले के श्यामलाल अंगने लाल इंटर कालेज की छात्राओं को लखनऊ में स्काउट गाइड के प्रोग्राम में प्रतिभाग कराने के लिए के जाया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...