रामपुर, मई 29 -- रामपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला प्लेटफार्म पर गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बुधवार को सहारनपुर से चलकर लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस 10:23 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। रामपुर स्टेशन पर 10.38 बजे ट्रेन बरेली की ओर रवाना हुई। इस दौरान राज्यरानी एक्सप्रेस से से एक महिला गिर गई। महिला के गिरते ही पायलट ने ट्रेन को रोक लिया। प्लेटफार्म पर खड़े अन्य यात्रियों ने महिला को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया और आरपीएफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ कर्मी और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में महिला यात्री से पूछताछ में अपना नात उमा पत्नी सुरेंद्र...