धनबाद, नवम्बर 14 -- बलियापुर, प्रतिनिधि प्रधानखंता स्टेशन के पास गुरुवार को चलती ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से उतरने में संगियाटांड़ निवासी शमशेर अंसारी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर आसपास के लोग व जीआरपी के जवान पहुंचे और उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शमशेर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हावड़ा से घर वापस लौटने के दौरान शमशेर ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। गिरने के दौरान उसका दाहिना हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...