रांची, जून 2 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक यात्री ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम 5 बजकर 20 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उस समय घटी जब रांची-बोकारो पैसेंजर ट्रेन से उतरने के क्रम में सोनाहातू थाना क्षेत्र के उलीडीह बरेंदा निवासी जितमोहन कोइरी गिर पड़े। जानकारी के अनुसार जितमोहन रांची से सिल्ली आ रहे थे। किता स्टेशन के समीप उन्हें नींद आ गई थी। सिल्ली स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी और फिर चलने लगी, तभी उनकी नींद टूटी। हड़बड़ाहट में चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करते समय वह असंतुलित होकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद रेलवे कर्मचारी और सिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सिंगपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...