देवघर, नवम्बर 20 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। चलती ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट व छिनतई की गंभीर घटना को लेकर पीड़ित की शिकायत पर जसीडीह रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घटना 17 नवंबर की बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार कल्याणपुर, सिमुलतला, जमुई निवासी पीड़ित गोवर्धन यादव गाड़ी संख्या- 63572 मोकामा-जसीडीह सवारी गाड़ी से देवघर इलाज कराने आ रहे थे। उसी दौरान ट्रेन में बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के सतीघाट गांव निवासी चंदन यादव, सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के आसाहना गांव निवासी बिकी यादव, लीलावरण गांव के अजीत कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों ने उनके साथ लाहाबन स्टेशन के करीब मारपीट की। आरोप है कि धक्का-मुक्की करते हुए जेब से पांच हजार रुपए जबरन छीन लिए। पीड़ित ने जसीडीह रेल थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। रेल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ...