देवघर, फरवरी 26 -- जसीडीह प्रतिनिधि झांसी-कोलकाता वीरांगना एक्सप्रेस में महिला यात्री से छिनतई का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला द्वारा रेल पुलिस को दिए गए शिकायत में बताया है कि जब ट्रेन पटना और पटना सिटी के बीच थी। तभी एक अज्ञात युवक ने गले से चेन छिनतई कर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने ट्रेन में शोर मचाया, लेकिन बदमाश पहले ही भाग चुके थे। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर महिला ने रेल पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। जसीडीह रेल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीरो एफआईआर दर्ज की और केस को घटनास्थल के अनुसार संबंधित थाना भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...