देवघर, सितम्बर 8 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक यात्री का पर्स चोरी हो गया। इस संबंध में रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामला धनबाद रेल थाना को भेज दिया है। पीड़िता सरिता तिर्की, निवासी हटिया (रांची) ने बताया कि वह हटिया स्टेशन से जसीडीह आ रही थी। इसी दौरान धनबाद स्टेशन के समीप किसी अज्ञात ने उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में आठ हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, देवघर सिविल कोर्ट का पहचान पत्र, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, डायरी, चाबी समेत कई महत्वपूर्ण सामान थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...