देवघर, मई 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीतांड के पास गुरुवार को चलती लोकल ट्रेन पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी की घटना में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल यात्री की पहचान बिहार के सौहनो थाना क्षेत्र निवासी सुनील वर्मा के रूप में हुई है, जो झाझा से देवघर आ रहे थे। जानकारी के अनुसार, सुनील वर्मा ट्रेन की खिड़की के पास बैठे हुए थे। जैसे ही ट्रेन तुलसीतांड के पास पहुंची, अचानक किसी ने बाहर से ट्रेन पर पत्थर फेंक दिया। एक पत्थर सीधे सुनील वर्मा के सीने पर आकर लगा, जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गए। यात्रियों ने तत्काल घटना की सूचना ट्रेन स्टाफ और आरपीएफ को दी। ट्रेन के जसीडीह स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ जवानों ने घायल यात्री को एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने इलाज ...