महाराजगंज, सितम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोमवार की देर शाम श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा में ट्रक चालक की अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कैम्पियरगंज से बैतालपुर सड़क निर्माण कार्य के लिए गिट्टी पहुंचाकर लौट रहे ट्रक चालक की चलती गाड़ी में ही तबीयत बिगड़ गई और वह स्टेयरिंग पर गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि ट्रक कुछ आगे बढ़ने के बाद रूक गया। पीछे आ रहे उसी कंपनी के दूसरे ट्रक चालक ने घटना देख गाड़ी रोकी और पुलिस की मदद से उसे सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शिवानंद मौर्या (55 वर्ष), पुत्र विश्वनाथ मौर्या, निवासी हरपुर गुलबहवा, जंगल हापुर, जुन्जले डुमरी नं.-2, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम विधिक क...