नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- - कापसहेड़ा स्थित बिजवासन फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कापसहेड़ा स्थित बिजवासन फ्लाईओवर के पास सोमवार देर रात चलती आग में आग लगने से जिससे 42 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस और दमकल को दी। दमकल टीम के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह जल चुकी थी। टीम को चालक का शव सीट से चिपका हुआ मिला है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 42 वर्षीय संदीप अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहते थे। उनका आरके पुरम इलाके में ट्रांसपोर्ट का काम था। संदीप का परिवार मूलत: हरियाणा का ही रहने वाला था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सोमवार देर रात रात करीब 10.25 बजे गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी और चालक की मौत...