कानपुर, दिसम्बर 11 -- चकेरी। एक महिला का चलती कार में तमंचा लिए हुए अपने दो साथियों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान कार की खिड़की से फायर भी किया गया। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। वायरल वीडियो बर्रा थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। इसमें कार सवार महिला तमंचे को पहले अपनी कनपटी में लगाती दिख रही है। फिर पीछे की सीट पर बैठा एक युवक उससे तमंचा लेकर लोड करता है और महिला को देता है। इसके बाद महिला हंसते हुए एक बार फिर से उसे अपनी कनपटी में लगाती है। इसके बाद कार चला रहा युवक महिला से तमंचा लेकर चलती कार की खिड़की से फायर कर देता है। वहीं, मामले में डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि वीडियो बर्रा निवासी मनीष अरोड़ा नाम के युवक का...