नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा। सेक्टर-76 में शुक्रवार देर रात चलती कार में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि शुक्रवार देर रात को सेक्टर-76 में एक कार में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आज को बुझाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और यातायात अल्प समय के लिए बाधित रहा। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...