हरदोई, जनवरी 11 -- संडीला। कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी। घटना संडीला कस्बे के बांगरमऊ रोड स्थित बाबू खां मस्जिद के सामने की है। कार चालक इंतजार अली निवासी हैदराबाद जनपद उन्नाव रविवार को लखनऊ से अपने घर जा रहे थे। आग लगते ही आसपास मौजूद दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए फायर सिलेंडर की सहायता से आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...