सोनभद्र, नवम्बर 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन के पास रविवार की सुबह पांच बजे एक कार में अचानक आग लग गई। इससे कार का कुछ हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि ओबरा निवासी जेसी विमल सिंह परिवार सहित अपनी रिश्तेदारी से शादी समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में चोपन थाना क्षेत्र के सलखन के पास रविवार की पांच बजे पहुंचे, इसी दौरान अचानक उनकी कार से धुआँ उठने लगा। देखते ही देखते वाहन में आग लग गई। कार में बैठे सभी लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं धुआँ और आग की लपटें देखते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों की त्वरित मदद एक बड़ा हादसा ...