बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा। संवाददाता बुलेदखंड एक्सप्रेस वे के समीप चलती कार के इंजन में आग लग गई। कार सवारों ने टोला प्लाजा से बालू और पानी लेकर आग बुझाई। कार में बैठे तीन लोग बाल बाल बच गए। फतेहपुर जिला के कुन्डार गांव निवासी दयाशंकर सिंह पुत्र बृसभान सिंह गुरुवार की सुबह अपने बहनोई संदीप सिंह, भाजा अयंत सिंह के साथ कार में बैठ कर चित्रकूट कामदगिरी के दर्शन करने जा रहे थे। तभी महोखर से बुदेलखंड एक्सप्रेस बे में चढ़ते समय टोल प्लाजा के पास अचानक कार के इंजन में आग लग गई। कार से धुआ उठता देखा दयाशंकर संदीप अयंत कार से बाहर निकल आए। उन्होंने टोला प्लाजा में रखी बालू और पानी से आग बुझाई। दयाशंकर सिंह का कहना है कि गनीमत रही कि टोल प्लाजा के पास इंजन में आग लगी। अगर बुदेलखंड एक्सप्रेस बे में आग लगती तो बड़ी घटना हो जाती।

हिंदी हिन्दुस्तान की...