पटना, मई 17 -- खगौल स्थित डीआरएम कार्यालय के समीप शुक्रवार को चलती कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार धू-धूकर जल गई। कार सवार मां-बेटे ने कूदकर अपनी जान बचाई। रेलवे न्यू कॉलोनी चिल्डेन पार्क के पास रेलवे क्वार्टर में रहने वाले आशुतोष कुमार अपनी बीमार मां सुनीता देवी को कार से लेकर अस्पताल जा रहे थे। डीआरएम ऑफिस के पास अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते धू-धूकर कार जलने लगी। हालांकि कार सवार मां-बेटे ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कार पूरी तरह से जल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...