अलीगढ़, जुलाई 14 -- अकराबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र में गांव पनैठी अधौन मार्ग पर शनिवार की रात एक कार में अचानक आग लग गई। जिससे पूरी कार जलकर राख हो गई। कार चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। जिला बदायूं के थाना उझानी के गांव नना खेड़ा निवासी कार चालक परवेज पुत्र बाबू खा शुक्रवार को अधौन गांव में अपनी बहन फिजा पत्नी शाहरुख खान के घर आया हुआ था। परेवेज ने बताया है कि शनिवार की रात वह अपनी वेगनआर कार में पनैठी के पास पंप पर सीएनजी भरवाने जा रहा था। इसी बीच रात समय करीब नौ बजे चलती कार में पीछे से पहले हल्का सा धुआं उठा और अचानक आग लग गई। कार में आग लगती देख वह कार से बाहर निकल गया। शोरगुल सुनकर अन्य राहगीर मौके पर रुक गये। जहां लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। पर आग ने कुछ ही देर में विकर...