जौनपुर, अक्टूबर 28 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बंधवा जमालापुर मार्ग स्थित गहलाई गांव के पास सोमवार की रात बरात से लौट रही एसयूवी कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार धू-धू कर पूरी तरह से जल गई। सूचना पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची थी। हालांकि कार में सवार सभी पांच लोग सुरक्षित बच गए। सभी लोग कार से धुआं उठता देख बाहर निकल गए। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी कार चालक उपेंद्र सरोज कार से चोरारी गांव के पांच लोगों को लेकर मीरगंज थाना क्षेत्र के भिदुना गांव एक कार्यक्रम में गया था। रात करीब दस बजे वहां से वापस आते समय जैसे ही कार बरसठी थाना के गहलाई गांव पहुंची कार में आगे इंजन की तरफ अचानक धुंआ उठने लगा। ऐसे में कार चालक ने गाड़ी रोककर देखा तो इंजन से आग की लपटें उठ रही थीं। सभी लोगों को जैसे ही बाह...