गुड़गांव, अक्टूबर 1 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम में युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर छाने की सनक जानलेवा स्टंटबाजी का रूप लेती जा रही है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर कुछ दिन पहले तेज रफ्तार एक काले रंग की स्कोर्पियो गाड़ी पर खतरनाक स्टंट किया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार में चल रही बिना नंबर की कार की छत पर युवक पटाखे रखकर फोड़ रहे हैं। ये पटाखे ज़्यादा ऊपर नहीं जा रहे थे और नीचे ही फट रहे थे, जिससे एक्सप्रेसवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी और खतरा महसूस हुआ। यह गाड़ी बिल्कुल नई लग रही थी और उस पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी। स्टंटबाज युवक केवल पटाखे फोड़ने तक ही नहीं रुके, बल्कि एक अन्य युवक दूसरी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था। एक...