मेरठ, सितम्बर 25 -- परतापुर बाईपास पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार से मेरठ लौट रही तेज रफ्तार कार अचानक सड़क पर रखी ईंट पर चढ़ गई। ईंट से टकराते ही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। बाईपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे सुशांत सिटी के पास हुआ। कार सवार गाजियाबाद निवासी गजेंद्र अपनी पत्नी सुमन, बेटी प्रेरणा और साली सोनिया के साथ हरिद्वार से लौट रहे थे। अचानक रास्ते में आई ईंट पर जैसे ही पहिया चढ़ा तो कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। राहगीरों ने तुरंत मौके पर दौड़ लगाई और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। सूचना पाकर पहुंची पुलि...