नोएडा, दिसम्बर 2 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-16 स्थित रजनीगंधा चौराहे के निकट डीएनडी जाने वाले मार्ग पर मंगलवार शाम चलती कार में आग लग गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-18 की तरफ शाम करीब साढ़े पांच बजे पेट्रोल कार जा रही थी। रजनीगंधा चौराहे पर पहुंचने के बाद चालक डीएनडी की ओर जाने वाले मार्ग पर मुड़ गया। कुछ दूर चलने पर नाले के पुल से पहले कार के ईंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया। चालक जब तक कुछ समझ पाता, तब तक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चालक किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकला। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किय...