बुलंदशहर, मई 30 -- पुलिस चौकी के सामने चलती कार की खिड़की से निकलकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते दिख रहे हैं। एक अन्य कार भी वीडियो में दिख रही है। वीडियो में कार खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के पहासू रोड स्थित अगौरा चौकी के बाहर दिख रही है। इस दौरान दोनों कारों में सवार युवक स्टंट करते हुए डांस कर रह हैं। बताया जा रहा है कि बारात में आने के दौरान युवकों ने स्टंट किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। उधर, वीडियो के वायरल होने के बाद लोग विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। कोट- वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही चालान की कार्रवाई ...