हजारीबाग, जुलाई 6 -- चलकुशा, प्रतिनिधि। प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मुहर्रम त्योहार को लेकर जुलूस निकाली गई। चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों चलकुशा, बरियौन, मस्केडीह, अलगडीहा, कटघरा, नरैना, चौबे, खरगु, सलैयडीह, रागडीह, केंदुआ, पलमा, दुमदुमा, बाराडीह समेत 26 इमामबाड़ा के अखाडो़ से मोहर्रम ताजीया और जुलूस बाजे गाजे के साथ निकाली गई। जुलूस के दौरान जमकर बारिश हुई लेकिन लोगों का जोश कम न हुआ। इस दौरान अखाडो़ के युवा खिलाड़ियों ने तलवार, लाठी-डंडा, बाना आदि से हैरतअंगेज करतब दिखाये। मस्केडीह रैनीटांड अखाड़े की शुभारंभ जिप सदस्य सविता सिंह और मुखिया प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह ने लाठी भांजकर किया। चलकुशा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह एवं बीस सुत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी ने लाठी से करतब ...